Cyber Sanskar E Magazine is an initiative of CollCom to create awareness about internet crime and safety precuations tips using Case Studies, Video and Stories (Available in Hindi only).
काफी मेहनत और रिसर्च के बाद हम आपके सामने साइबर संस्कार ई-मैगजीन प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारे देश के युवा ऑनलाइन रोजगार के अवसर तलासते हुए कभी-कभी ऐसे धोखेबाजों/फ्रॉडर/स्कैमर/साइबर अपराधी का शिकार बन जाते है जिससे उनकी बची हुई रकम भी डूब जाती है और जल्दबाजी में वो गलत कदम उठा लेते है। अतः इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमने ये मैगजीन तैयार किया है जिसके माध्यम से देश के सभी युवा वर्ग/ नागरिक जागरूक हो पाये, इसमें आप कुछ सच्ची घटना का विश्लेषण द्वारा कि गयी गलतियों से सिखने का प्रयास और सावधानी बरतने के उपाय के बारे में जानेंगे, स्कैम को कैसे पहचाना जाये, शिकायत कहाँ कि जाये ऐसी तमाम जानकारियाँ बहुत ही आसान शब्दों में जानने का मौका मिलेगा। आशा करते है हमारा ये प्रयास देश के लाखो युवाओं/ नागरिकों को साइबर रूपी इस अंधेरे गड्ढे में गिरने से बचाएगा। हमारा ये प्रयास तभी सफल होगा जब ये अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचेगा अतः इस साइबर संस्कार मैगजीन को सभी के साथ शेयर करे और उन्हे भी साइबर अपराध का शिकार होने से बचाएं। यह बिलकुल फ्री में उपलब्ध है नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते है।